शहर के ग्राम निपानिया की एक किसान की बेशकीमती छे एकड़ जमीन पर फर्जी अंगूठा लगाकर दस्तावेज तैयार कर जमीन के जादूगर दो भू माफिया अनवर पटेल और उस्मान पटेल कब्जा कर कॉलोनी काटने की तैयारी कर ली थी पुलिस की जांच में दोनों ही दोषियों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है जहाँ पुलिस ने दोनों फरार भू माफिया पर दो हजार का इनाम घोषित किया है
जहां लसूड़िया थाना क्षेत्र के निपानिया गांव में किसान की जमीन पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर हड़पने के मामले में फरार चल रहे भूमाफिया उस्मान पटेल अनवर पटेल पुलिस डीसीपी द्वारा ₹2000 का इनाम घोषित किया है आरोपी लंबे समय से फरार चल रहे हैं आरोपी पर पूर्व में भी धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में कई थानों में अलग-अलग मामले पंजीबद्ध है जहां गरीब किसानों के फर्जी दस्तावेज तैयार कर दोनों जादूगर भाई जमीनों पर कॉलोनी काट दिया करते हैं जहाँ मृतक किसान अंतर सिंह की बेशकीमती जमीन भूमाफिया अनवर पटेल और उसके भाई उस्मान पटेल ने वर्ष 1987 दस्तावेज पर खुद को( मौरूसी )जमीन का चौकीदार बताकर किसान अंतरसिंह का अंगूठा लगाकर जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार कर लिए थे हालांकि जिस वर्ष के इन दस्तावेजों को बनाया गया उस वक्त आरोपी की उम्र लगभग 15 साल में बताई गई है नियम के विरुद्ध 15 साल की उम्र में कृषि भूमि का (मौरूसी ) नहीं बना जा सकता एसडीएम और क्राइम ब्रांच द्वारा की गई जांच में दोनों आरोपियों से मिले फर्जी दस्तावेज से यह प्रतीत हुआ कि दोनों द्वारा फर्जी दस्तावेज तैयार कर भूमि पर कब्जा किया गया है जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दोनों ही आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध किया है