इंदौर में कर्ज से परेशान ज्यूस संचालक ने मौत को गले लगा लिया। मौके पर पहुंचीं एरोड्रम पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरु कर दी है।
दरअसल घटना इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र के विजयश्री नगर की है,जहां 32 वर्षीय जगदीश ने खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है की मृतक जगदीश गंगवाल बस स्टैंड पर किराए की दुकान लेकर ज्यूस सेंटर चलाता था और उसके ऊपर कर्ज होने की बात सामने आई है। साथ ही परिजनों का कहना है की पिछले कई दिनों से जगदीश बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित था। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।