बिना अनुमति दस्तावेज पात्रता के संचालित हॉस्पिटल क्लीनिक संचालक डॉ अनिल घई और अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आरोपी डॉक्टर की तलाश जारी।
मामला भंवरकुआं थाना क्षेत्र के भोलाराम उस्ताद मार्ग पर डॉक्टर अनिल एस घई द्वारा एक क्लीनिक अस्पताल संचालित किया जा रहा था जिसको लेकर पूर्व में भी शिकायत के बाद स्वास्थ्य विभाग मेडिकल ऑफिसर द्वारा खुद की डिग्री और अस्पताल संबंधित दस्तावेज मांगे गए थे लेकिन डॉक्टर द्वारा किसी भी हॉस्पिटल को संचालित करने से इनकार किया था वही कल मेडिकल ऑफिसर द्वारा सर्चिंग करने के बाद वहां मरीजों को उपचार किया जा रहा था वही किसी भी तरह के डॉक्टर गई क्लीनिक और अस्पताल के दस्तावेज मौजूद नहीं थे जहां मेडिकल ऑफिसर की शिकायत पर पुलिस ने डॉक्टर अनिल एस घई सहित अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी और अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।