17 जुलाई को नेहरू स्टेडियम में होने वाली मतगणना के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय ने अधिकारियों वह कर्मचारियों को प्रशिक्षण प्रारंभ कर दिया है। होलकर साइंस कॉलेज में दिए जा रहे हैं इस प्रशिक्षण में मतगणना कार्य में लगने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को ईवीएम मशीन के साथ पेटी में बंद मतों की गिनती कैसे की जाए इसका प्रशिक्षण दिया गया।
जिला निर्वाचन कार्यालय ने मतगणना के लिए प्रशिक्षण प्रारंभ कर दिया है दो सत्रों में होने वाले प्रशिक्षण का पहला चरण शनिवार को प्रारंभ हुआ। निर्वाचन कार्यालय द्वारा करीब 1000 अधिकारी व कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है, इसमें नगर निगम वह नगर परिषद क्षेत्र की मतगणना करने वाले सुपरवाइजर व गणना सहायक शामिल है। होलकर साइंस कॉलेज में दिए जा रहे इस प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर ने मतगणना सुपरवाइजर व सहायकों ईवीएम से कैसे वोट की गिनती की जाए इसकी जानकारी दी साथ ही डाक मत पत्र की गिनती के लिए मतों की चटनी कर बंडल कैसे बनाए जाए इसका भी प्रशिक्षण दिया।