चंदर नगर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर फर्जी मतदाता परिचय पत्र( वोटरआईडी कार्ड )बनाने वाले एमपी ऑनलाइन दुकान में छापामार कार्यवाही कर मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है पकड़े गए आरोपी से लगभग 130 फर्जी वोटर आईडी कार्ड बरामद की है।
जहां एक और लोकतंत्र के महापर्व के दूसरे चरण के मतदान होना है वहीं दूसरी ओर ऐसे में फर्जी मतदाता परिचय पत्र बनाने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है जहां मुखबिर की सूचना पर दबिश देने के बाद पुलिस ने मौके से 130 मतदाता परिचय पत्र बरामद की गई है जहां मौके से पुलिस ने 22 वर्षीय अजर पिता ताजुद्दीन निवासी नंदन नगर को गिरफ्तार किया है जहां हूबहू ओरिजिनल मतदाता परिचय पत्र की तरह कार्ड बनाए जा रहे थे मौके से दो लैपटॉप एक प्रिंटर दी पुलिस ने जप्त किया है वही मुख्य फर्जी मतदाता परिचय पत्र बनाने वाला आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है वही परिचय पत्र लगभग उज्जैन जिले के खाचरोद और आसपास इलाके के बताए जा रहे हैं जिस की जानकारी संबंधित विभाग को भी पुलिस ने दी है।