इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में सिर्फ सुने घर को चोरों ने निशाना बनाते हुए सोने चांदी के जेवर सहित नगदी पर हाथ साफ कर दिया पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
मामला इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र का है क्षेत्र के गुरु शंकर नगर में रहने वाले धीरज बैरागी अपने परिवार के साथ कहीं मांगलिक कार्य में शामिल होने गए हुए थे उसी दौरान चोरों ने उनके घर को निशाना बनाते हुए घर में रखे सोने चांदी के जेवर और नकदी पर हाथ साफ कर दिया घटना की जानकारी उन्हें तब लगी जब वह आज अपने घर पहुंचे उन्होंने तुरंत थाने पहुंचकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है पुलिस ने मामला दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है।