इंदौर में चेन स्नेचिंग की घटनाएं लगातार सामने आ रही है जहां छत्रपति शिवाजी स्कूल के पीछे उषा नगर एक्सटेंशन में एक महिला के गले से चेन छीन कर बाइक सवार बदमाश फरार हो गए घटना के बाद सूचना पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
दरअसल मामला अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र के छत्रपति शिवा जी स्कूल के पीछे उषा नगर एक्सटेंसन का है जहां पास में ही रहने वाली सरिता अग्रवाल नामक महिला बुटीक जा रही थी इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने महिला के गले से सोने की चेन छीन कर फरार हो गए महिला के साथ हुई स्नैचिंग की इस घटना के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर तलाश शुरू कर दी है पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।
लगातार अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हो रही चेन स्नेचिंग की घटनाओं से अंदाजा लगाया जा सकता है की बदमाश कितने बेखोफ होकर घटना को अंजाम दे रहे है फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज घटनास्थल से खंगाल कर आरोपियों की तलाश में जुटी है।