कोतवाली थाना क्षेत्र के रिव्हर साइड रोड पर दो बदमाशों द्वारा राह चलती युवती से बैग छीना भारी पड़ गया और अब दोनों ही आरोपी थाना सेंटर कोतवाली की गिरफ्त में है… कोतवाली थाने के निरीक्षक अनिल कुमार पाटीदार के अनुसार आरोपियों की पहली घटना है और दोनों ही आरोपी बाणगंगा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं…
इंदौर के थाना सेंटर कोतवाली क्षेत्र के रिव्हर साइड रोड पर खरीदी करने आई दो युवती से मोटर साइकिल सवार दो बदमाशों ने बैग छीनने की घटना को अंजाम दिया फरियादीयो द्वारा मामले में कोतवाली थाना क्षेत्र में रिपोर्ट लिखाई गई…हुई घटना को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए मामले में आरोपी की तलाश शुरू की सीसीटीवी कैमरे ओर मुखबिरों की मदद से दो ऐसे चेहरे सामने आए जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया था पुलिस में दो युवकों को जो कि बाणगंगा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं और घर में ही लकड़ी के फर्नीचर बनाने का काम करते हैं जिनके नाम जितेंद्र पाल संदीप लोधी है पुलिस में दोनों आरोपियों से मशरूका भी जब्त किया है…