पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सुश्री ऊषा ठाकुर ने स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि इंदौर में जन्मी इस अद्भुत गायिका द्वारा गाए गए गाने आज जन-जन की जुबान पर हैं और रहेंगे। लता जी देश काल और समय से परे एक महान गायिका हैं। उन्होंने कहा कि स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर जी का निधन अत्यंत दुखद और कला जगत की अपूरणीय क्षति है। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें तथा शोकाकुल परिजनों व उनके असंख्य प्रशंसकों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।