- आरोपी ने अपनी पत्नि व दोस्त के साथ मिलकर 09 को झांसे में फसा कर 792000/- रूपये ठग लिये थे ।
इन्दौर शहर में अपराध व अपराधियो पर नियंत्रण हेतू पुलिस आयुक्त इंदौर श्री हरिनारायण चारी मिश्र , अतिरिक्त पुलिस आयुक्त इंदौर श्री मनीष कपूरिया एवं पुलिस उपायुक्त जोन – 01 इंदौर श्री अमित तोलानी द्वारा द्वारा आमजनों के साथ धोखाधडी व जालसाजी करने वाले बदमाशों पर प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है । उक्त निर्देशो के तारतम्य में अति.पुलिस उपायुक्त जोन -01 श्री जयवीर सिंह भदौरिया व सहायक पुलिस आयुक्त अनुभाग आजाद नगर इंचार्ज दिषेश अग्रवाल के द्वारा थाना प्रभारी थाना तेजाजी नगर निरी. आर.डी कानवा को निर्देशित किया गया था ।
इसी तारतम्य में फरियादी हेमंत पिता बहादुरसिंह पंवार निवासी 304 शांति हाईट्स कृष्ण ऐवेन्यु फेस 01 लिम्बोदी इंदौर ने शिकायत की ,कि अनावेदक रितुराज सोनी , उसकी पत्नि डाली सोनी एवं दोस्त उमेश चन्द्र त्रिपाठी द्वारा ओला कंपनी में चार पहिया वाहन अटैच कराने के लिये 72,000 रुपये जमा कराये तथा कंपनी में वाहन अटैच होने के बाद प्रत्येक माह में 15,000 रुपये देने और 11 माह बाद पुनः जमा किये गये 72,000 रुपये वापस लौटाने के बारे में एग्रीमेंट लेख कराये गये थे तथा उक्त वाहन भी फरियादी को देने की जरूरत नही तथा वाहन की व्यवस्था भी अनावेदकगण ही करेंगे । कंपनी में शुरुवाद में फरियादी को 15 हजार रुपये देने के बाद , अन्य करीब 01 दर्जन लोगों के साथ ओला कंपनी में वाहन अटैच कराने के संबंध में अग्रीमेंट लेख कर करीबन 8 लाख रुपये ऐंठ लिये थे । पीडितों द्वारा रुपये मांगने पर आनाकानी करने व कुछ समय बाद अनावेदक फरार हो गये । फरियादी की शिकायत पर थाना तेजाजीनगर इंदौर पर अनावेदकगण रितुराज सोनी , उसकी पत्नि डाली सोनी एवं दोस्त उमेश चन्द्र त्रिपाठी के विरुध्द अपराध क्रमांक 85/2022 धारा 420,120 बी भादवि का पंजीबध्द किया जाकर विवेचना में लिया गया । प्रकरण की विवेचना के दौरान मुख्य आरोपी रितुराज सोनी पिता रमेशचन्द्र सोनी उम्र 30 साल निवासी कुंदानगर बिष्टान रोड लश्करी भवन जिला खरगोन को गिरफ्तार किया गया है । प्रकरण के गिरफ्तारशुदा आरोपी से दस्तावेजों तथा अन्य आरोपीगणों के संबंध में पुछताछ की जा रही है ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी ,थाना तेजाजीनगर निरीक्षक आर.डी. कानवा , उनि अमृतलाल गवरी , प्रआर प्रदीप पटेल आर.गौरव शर्मा , आर.अखिलेश भदौरिया की सराहनीय भूमिका रही ।