इंदौर में चोरों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं जिसमें महिलाएं भी पीछे नहीं है ऐसा ही मामला भंवरकुआं थाना क्षेत्र के ज्वेलर्स शॉप में सामने आया जहां महिला चोर ने चार तोले से अधिक के कंगन चुरा ले गई।
इंदौर के इंदौर के भवर कुआं थाना क्षेत्र स्थित सपना संगीता रोड पर तनिष्क ज्वेलर्स पर एक महिला चोर ने अपने हाथ की सफाई दिखाते हुए 4 तोले से अधिक के कंगन चुरा ले गई चोरी का खुलासा तब हुआ जब शाम को स्टॉक मिलाया जा रहा था जिसमें दो सोने के कंगन कम निकले जिस पर ज्वेलर्स प्रबंधन ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिसमें कुछ महिलाएं संदिग्ध दिख रही हैं फिलहाल प्रबंधन महिला को संदिग्ध मानकर भंवरकुआं थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई है फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।