शिप्रा थाना क्षेत्र के मांगलिया चौकी के अंतर्गत इंदौर क्राइम ब्रांच ने देर रात जुए के अड्डे पर दबिश दी । यहां से कांग्रेस नेता सहित 15 लोगों को पुलिस ने पकड़ा है। यहा से पुलिस ने हजारों रुपए और ताश पत्ते भी जप्त किए ।
इधर इस कार्रवाई के बाद शहरी और ग्रामीण पुलिस में ठन गई है। आरोप यह भी लग रहे हैं कि कई जुआरियों को मौके से भगा दिया गया। इंदौर में कमिश्नरी सिस्टम लागू होने के बाद ग्रामीण और शहरी सीमा में बटवारा हो गया है । क्राइम ब्रांच की टीम भी शहरी इलाके तक कार्रवाई के लिए पाबंद हो गई है। लेकिन देर रात क्राइम थाना प्रभारी भदौरिया के नेतृत्व में मांगलिया में टीम ने जुए के अड्डे पर दबिश दी । बताया जा रहा है रसूखदार लोग यहां जुआ खेल और खिलवा रहे थे। कार्रवाई में 15 लोगों को पकड़ा गया है । उनके खिलाफ प्रकरण भी दर्ज किया गया है।