इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र स्थित स्कीम नंबर 114 गुरुवार को दिनदहाड़े दो चेन लूट की वारदात हुई थी जिसमें पुलिस को मौके से सीसीटीवी फुटेज भी हाथ लगे हैं, मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी बरामद कर आरोपियों की शिनाख्त कर ली है वही पुलिस अब आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.. वही डीसीपी संपत उपाध्याय द्वारा आरोपियों की तलाश के लिए एक टीम गठित की गई है जो आरोपियों को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार करेगी.. वही इस तरह की घटनाओं के बढ़ने से पुलिस विभाग ने अब पुलिस चेकिंग और अन्य व्यवस्थाओं को भी दुरुस्त करने के लिए आदेशित किया है.