बीते दिनों इंदौर के विजय नगर थाना पुलिस ने एक शातिर गिरोह को गिरफ्तार किया था जो ऑनलाइन इंस्टाग्राम और फेसबुक एप्लीकेशन के माध्यम से युवा और बुजुर्गों का टारगेट कर ब्लैक मेलिंग कर मोटी रकम वसूलते थे, पुलिस ने 4 आरोपियों को इस दौरान अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैक मेलिंग करने के मामले में गिरफ्तार किया है, फिलहाल पुलिस ने आरोपियों रिमांड लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.. पुलिस को उम्मीद है कि कुछ बड़े खुलासे हो सकते हैं..
दरअसल विजय नगर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि एक फ्लैट के अंदर कुछ युवक अवैधानिक गतिविधियों में लिप्त है जिसके बाद पुलिस ने टीम बनाकर दबिश दी तो चार आरोपी वहां से गिरफ्तार चारों ही आरोपी शिवपुरी के रहने वाले बताए जा रहे हैं जिनके पास 25 से अधिक मोबाइल सिम और लैपटॉप सहित अन्य सामग्री बरामद हुई है आरोपी कुछ दिनों से इंदौर में रहकर ऑनलाइन साइट्स पर बुजुर्ग और युवाओं को टारगेट कर उन्हें वीडियो कॉलिंग कर जाल में फंसाने का काम कर रहे थे आरोपियों द्वारा यह गतिविधि लंबे समय से चल रही थी जिसके बाद पुलिस ने मुख्य सरगना संदीप शर्मा मोनू राठौर सचिन धाकड़ और अमन जाट की रिमांड लेकर पूछताछ शुरू की जिसमें कई चौका देने वाले खुलासे होंगे इसमें पुलिस को कई बैंक खातों की जानकारी मिली है जो देश के विभिन्न राज्यों के खाते बताए जा रहे हैं फिलहाल पुलिस ने बैंकों से आरोपियों के खातों की डिटेल मंगवाई है वही पुलिस को मौके से कुछ सिम में भी बरामद हुई है, इनका निकालकर अन्य तकनीकी जांच पुलिस कर रही है। पुलिस को उम्मीद है कि आरोपियों से पूछताछ में कई और बड़े खुलासे हो सकते हैं इनके साथ कुछ और गिरोह भी इस वारदात को अंजाम दे सकते हैं।