एमआइजी पुलिस ने मदद के नाम पर अश्लील हरकत करने वाले एक बदमाश को पकड़ा है । फिलहाल बदमाश का एक दिन का पुलिस रिमांड लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है ।
वीओ – मामला एमआइजी थाना क्षेत्र के अनूप नगर का है । जहाँ एक महिला गैस की टंकी लेकर जा रही थी तभी हरीश मालवीय आया और मदद करने का बोलकर टंकी घर रखवाने गया जहाँ आरोपी हरीश ने महिला को अकेला पाकर उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा । मामले में महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी हरीश मालवीय को पकड़ा है जो एमआर 10 पर पान की दुकान चलाता है
फिलहाल पुलिस ने आरोपी का एम दिन का रिमांड लेकर पूछताछ शुरू कर दी है अब आज आरोपी को जेल भेजा जाएगा ।