
इंदौर। नारकोटिक्स विंग ने मादक पदार्थों की खरीद फरोख्त में लिप्त दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों से 10 लाख रुपये कीमती ब्राउन शुगर बरामद हुई है। पुलिस मोबाइल काल डिटेल से सप्लायर और खरीदारों की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक सूचना मिली थी कि बाणगंगा थाना क्षेत्र स्थित लवकुश चौराहा पर दो तस्कर ब्राउन शुगर की डिलीवरी देने आए हैं। एसआइ पन्नालाल चौहान ने दबिश देकर आरोपित मोहम्मद आरिफ पुत्र मोहम्मद रईस खान निवासी लंगड़ापुरा और मोहम्मद कादर उर्फ शेरा पुत्र अब्दुल कादर निवासी जावरा को 100 ग्राम वजनी ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी संतोष हाड़ा के मुताबिक जब्त ब्राउन शुगर की कीमत 10 लाख रुपये है। आरोपित रतलाम के तस्करों से सस्ते दामों पर ब्राउन शुगर खरीद कर दूसरे शहरों में सप्लाई करने जाते हैं।