अपने घर के निर्माण के चलते पास के एटीएम में पैसे निकालने का बोलकर गए युवक की लाश रेलवे ट्रेक के पास मृतक हालत में मिली जब पुलिस को ट्रेन की टक्कर से एक युवक की मौत होने की सुचना पुलिस को मिली थी तो पुलिस की टीम ने मोके पर पहुंचकर देखा तो युवक के शरीर के दो भाग अलग अलग टुकड़ो में पड़े थे मृतक की जेब से मिले आईडी कार्ड से मृतक की पहचान पुलिस ने की और परिजनों को घटना की सुचना दी थी मृतक के परिजनों ने युवक की हत्या करने का आरोप लगाया हे अब पुलिस पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का खुलासा होने की बात कह रही हे
हिरा नगर थाना क्षेत्र के एमआर 10 रेलवे ब्रिज पर स्किम नबर 78 में रहने वाले साहिल कनारे की लाश पुलिस को मिली थी लाश मिलने के बाद यह माना जा रहा था की साहिल ने ट्रेन के सामने आकर छलांग लगा कर आत्महत्या की हो लेकिन मृतक के परिजन ने आरोप लगाया हे की साहिल को उसकी माँ ने पास के एटीएम में पैसे निकालने के लिए भेजा था और जब वह रात तक घर नहीं लोटा तो पुलिस के द्वारा घटना की जानकारी लगी परिजन मान आत्महत्या नहीं कर सकता उसकी हत्या साहिल को रेलवे ट्रैक पर किसी ने फेकर की हे मृतक की जेब से पैसे भी नहीं मिलना और परिवारों के शक को बड़ा रहा हे की उसके साथ कोई घटना घटित की गई हे वही जाँच अधिकारी के अनुसार मृतक के शव का पोस्मॉर्टम करवाया जा रहा हे जिसकी पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का खुलासा हो सकेगा