श्री सांवरा सलोना सेवा फाउंडेशन भागीरथपुरा बीते कोरोना काल में भी सेवा कार्यों मैं अपनी भूमिका निभाता आया है कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए एक बार फिर सांवरा सलोना सेवा फाउंडेशन आम लोगों के बीच सक्रिय हो गया है …रविवार को सेवा फाउंडेशन के सदस्यों ने बिना मास्क के घूम रहे लोगों को समझाइश देकर मास्क वितरित किए साथ ही लोगों को सामाजिक दूरी बनाए रखने. भीड़भाड़ से बचने समय-समय पर खुद को सैनिटाइज, करने जैसे उपायों को लेकर भी जागरूक किया…
श्री सांवरा सलोना सेवा फाउंडेशन पिछले कई समय से सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में अपनी अग्रणी भूमिका निभा रहा है इसी कड़ी में रविवार को फाउंडेशन ने रीगल तिराहा पर आम नागरिकों के बीच निशुल्क मास्क एवं सैनिटाइजर का वितरण किया कार्यक्रम अवसर अध्यक्ष दीपिका महेंद्र पाटिल उपाध्यक्ष आशीष शुक्ला सचिव गरिमा संदीप मकरानी संयोजक पीयूष पांडे और प्रमुख परामर्शदाता नरेश बेनीवाल मौजूद थे