निगम की तोड़फोड़ की कार्यवाही देखना एक आम आदमी को भारी पड़ा और पूर्व पार्षद ने एक आदमी के साथ मारपीट की ओर इसकी शिकायत सोमवार इंदौर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियो को डीआईजी ऑफिस में पीड़ित ने लिखित में की…
अपने पद और ताकत का सही इस्तेमाल किया जाए तो आमजन में एक अच्छी छवि बनती ओर प्रचलित होती है लेकिन इसके विपरीत यदि व्यक्ति कुछ करता है तो फिर होती है शिकायत… जैसा कि सोमवार वार्ड क्रमांक 60 के पूर्व पार्षद के खिलाफ क्षेत्र के ही एक पीड़ित ने किया वार्ड क्रमांक 60 के अंतर्गत आने वाले चंपा बाग इलाके के निवासी रिश्ते में अपने भाई के साथ पहुंचकर डीआईजी कार्यालय में खुद के साथ हुए घटनाक्रम में निष्पक्ष जांच और आरोपी को उसके किए की सजा देने की लिखित गुहार की है पीड़ित की माने तो पिछले दिनों सियागंज इलाके में निगम की तोड़फोड़ कार्यवाही के दौरान पीड़ित ने अपने मोबाइल से चल रही कार्यवाही को कैद करना चाहा जिस का विरोध करते हुए पूर्व पार्षद ने आपत्ति जताते हुए पीड़ित का मोबाइल छीनते हुए उसके साथ मारपीट की ऐसा पीड़ित का कहना है… अब पीड़ित हुई घटना में पार्षद द्वारा चुने गए मोबाइल की वापसी के साथ-साथ अपने साथ हुई मारपीट के लिए न्याय की गुहार लगाने डीआईजी ऑफिस पहुंचा है…