प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर शहर में प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है ऐसे में इस कार्रवाई को लेकर कांग्रेस लगातार सवाल उठाती नजर आई है
ऐसे में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कृपाशंकर शुक्ला की पोती ने हाल ही में प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई को गलत बताते हुए मीडिया से चर्चा की है कृपाशंकर शुक्ला की पोती शम्भवी शुक्ला ने हाल ही में प्रशासन दवरा साधना नगर में की गई कार्रवाई को गलत बताया है शुक्ला का आरोप है कि जिस प्रॉपर्टी को लेकर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए बिना किसी दस्तावेज के महेश शर्मा नामक व्यक्ति को फ्लैट का पोजीशन दिलाया है वह गलत है प्रशासन ने अपनी कार्रवाई में न किसी प्रकार का पहले नोटिस दिया नहीं उनके दस्तावेजों की जांच की गई शम्भवी शुक्ला ने बताया कि जिस फ्लैट का पजेशन प्रशासन ने दिलाया है उस मल्टी के पूरे प्लाट को उनके पिता स्वर्गीय अतुल शुक्ला द्वारा खरीदा गया था और उसमें फ्लैट का निर्माण किया गया था जिसमें कई फ्लैट बेच दिए गए थे बाकी के बचे फ्लैट उन्हीं के कब्जे में थे लेकिन 2007 में उनके पिता की मृत्यु के बाद रवि शंकर तिवारी द्वारा उनके समक्ष 1999 का एक अनुबंध लेख दिखाया गया था जिस लेख को देखने के बाद उसमें उनके पिता के हस्ताक्षर नहीं थे जिसको लेकर 2007 से ही पूरा मामला इंदौर जिला न्यायालय के अंदर विचाराधीन है ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा बिना किसी नोटिस के सामने वाले पक्ष को फ्लैट का कब्जा दिलाया गया है जो देश की न्यायपालिका का भी अपमान है शुक्ला ने पूरे ही मामले को लेकर न्यालय जाने की बात कही है गौरतलब है की शम्भवी शुक्ला पूर्व आईडीए अध्यक्ष व वरिष्ठ कांग्रेस नेता कृपाशंकर शुक्ला की पोती है ऐसे में राजनीतिक द्वेष के कारण पूरी कारवाही का आरोप लगाया जा रहा है