इंदौर में एक पार्टनर द्वारा अपने ही पार्टनर के खिलाफ फोटो वायरल करने की धमकी देने का मामला सामने आया है कनाडिया थाने में एडवरटाइजिंग कंपनी से जुड़े एक युवक ने अपने पार्टनर के खिलाफ ही अड़ीबाजी का केस दर्ज करवाया वही मिली जानकारी के अनुसार फरियादी हर्षित गुप्ता निवासी लिंबोदी की शिकायत पर आरोपी गजेंद्र सिंह निवासी आलोक नगर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थे है फरियादी और आरोपी ने मिलकर एक ऐड कंपनी खोली थी
फरियादी ने पुलिस को बताया कि उसने पूरा पैसा लगाया था। वह आरोपी से उन पैसों के हिसाब की बात करने लगा तो आरोपी ने उसे उसके अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी दी दरअसल आरोपी ने ऑफिस में ही काम करने वाली एक युवती के साथ फरियादी हर्षित के निजी पलों के फोटो चालाकी से हासिल कर लिए थे फरियादी का कहना है कि उसे बेहोश कर वह फोटो बनाए गए थे अब आरोपी पैसा ना मांगने का कहकर धमकाने लगा, नहीं तो फोटो वायरल करने की धमकी दी थी।…