![](https://timenews.today/img/2021/11/WhatsApp-Image-2021-11-02-at-20.32.33-1024x682.jpeg)
- बीजेपी विधायक मेंदोला-विजयवर्गीय के आतिथ्य में श्री शिवमहापुराण कथा का समापन
- बंदियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएगी कथा
अपने उद्बोधन में अतिथि विधायक श्री मेंदोला ने कहा कि प्रसन्नता का विषय है कि जेल में बंद 2800 बंदी
बंदियों में से अधिकांश ने कथा के माध्यम से प्रेरणादायी बातें सुनी और सीखी। श्री विजयवर्गीय ने कहा कि जेल में बंदियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिये कथा मील का पत्थर साबित होगी। विशेष अतिथि के रूप में पूर्व पार्षद चंदूराव शिंदे, रत्नेश बागड़ी,केंद्रीय पुस्तकालय की मुख्य ग्रँथपाल लिली डाबर,बीजेपी उपाध्यक्ष सुमित मिश्रा, सरपंच लोकेंद्र बरड़ मौजूद थे।
इस अवसर पर विधायक श्री विजयवर्गीय और सुश्री डाबर ने भजन भी प्रस्तुत किये। कथा के प्रवचनकार आचार्य पं. पवन तिवारी ने कहा कि जेल में कथा के आयोजन का एक अलग ही आनंद रहा। अनेक बंदियों ने जीवन में सदराहों पर और व्यसन मुक्ति का संकल्प लिया। तीन कैदियों ने मुक्त होने के बाद कथा के आयोजन का प्रण लिया।
आचार्य पं. तिवारी का अभिनन्दन अतिथियों ने किया। मुख्य यजमान सामाजिक कार्यकर्ता गोरधन लिम्बोदिया ने बताया कि जेल में इस आयोजन के लिये राज्यपाल महोदय और गृह-जेल मंत्री महोदय ने आयोजकों की प्रशंसा करते हुए इसे सकारात्मक पहल बताया। अतिथियों ने जेल में लगातार धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों के लिये अधीक्षक अलका सोनकर का भी सम्मान किया। विधायकद्वय ने इस अवसर पर जेल में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता के पुरस्कार भी वितरित किये। विधायकद्वय ने जेल के विकास के लिये हर सम्भव सहयोग करने का वादा भी किया।
प्रारम्भ में अतिथियों का स्वागत जेल अधीक्षक अलका सोनकर,उप अधीक्षक सुजीत खरे,स्टेट प्रेस क्लब मप्र अध्यक्ष प्रवीण कुमार खारीवाल, कोषाध्यक्ष सोनाली यादव, पत्रकार गौरीशंकर दुबे, राजकुमार शिंदे, अजय भट्ट, प्रवीण धनोतिया, विजय गुंजाल, शैलेन्द्र श्रीमाल आदि ने किया। सहायक उप अधीक्षक दिनेश डांगी ने आभार व्यक्त किया। बंदियों के लिये विशेष भोजन प्रसादी का आयोजन भी किया गया। अंत में बंदियों ने भी जेल प्रशासन के अधिकारी और आयोजन समिति सदस्यों का अपने हाथों से बनाये गुलदस्तों से स्वागत किया।