इंदौर के भवर कुआं थाना क्षेत्र में दहेज लोभी ससुराल पक्ष से प्रताड़ित होकर एक विवाहित महिला ने फांसी लगाकर जान दे दी फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच में जुट गई है वहीं महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
बीती रात इंदौर के भवर कुआं थाना क्षेत्र में रहने वाली एक विवाहित महिला ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली परिजनों का कहना है कि विवाहित को ससुराल पक्ष के लोग लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे जिसके कारण उसने इस तरह का कदम उठाया है वहीं पुलिस का कहना है कि पारिवारिक विवाद में युवती की जान गई है फिलहाल जांच जारी है बता दे महिला का विवाह प्रतापपुरा जिला खंडवा में हुआ था लेकिन कई दिनों से वह ससुराल से दूर इंदौर आ कर किराए के मकान में रह रही थी युवती से सुसाइड नोट भी मिला है लेकिन पुलिस ने अभी इसका खुलासा नहीं किया