ब्राह्मण समाज ने विष्णु प्रसाद शुक्ला के 84 वे जन्मदिवस पर भेट की परशुराम भगवान की प्रतिमा , समाज के लिए किए गए कार्यो को लेकर किया सम्मानित
अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज दवरा समाज के गौरव विष्णु प्रसाद शुक्ला बड़े भैया के जन्मदिवस पर उनके निवास स्थान पहुचकर उन्हें सम्मानित किया दरअसल बड़े भेया के 84 वे जन्मदिवस पर बढ़ी संख्या में ब्राह्मण समाज के लोंगो दवरा विष्णु प्रसाद शुक्ला को सम्मानित किया गया इस दौरान ब्राह्मण समाज के अनूप शुक्ला ने बताया कि बड़े भेया विगत कई वर्षों से समाज के लिए कार्य करते आए है ऐसे में ब्राह्मण समाज उनके 84 वे जन्मदिवस पर उन्हें परशुराम भगवान की प्रतिमा भेट की गई