दौर की हीरानगर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है,जिसमें पुलिस ने चेन स्नेचिंग गिरोह का पर्दाफाश कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस गिरफ्त में आए ये बदमाश अपनी गर्लफेंड पर पैसा उड़ाने और नशे के शौक को पूरा करने के लिए सुनसान क्षेत्र में महिलाओं के गले से सोने की चेन खींचकर फरार हो जाते थे।
मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में पिछले कुछ समय से निरंतर चेन स्नेंचिग की घटनाएं सामने आ रही थी जिसके चलते ना सिर्फ घर से बाहर निकलने वाली महिलाएं भयभीत नजर आ रही थी बल्कि पुलिस को भी बदमाश चुनौती दे रहे थे। हालांकि चेन स्नेचरों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस द्वारा लगातार कोशिश की जा रही थी। इसी कड़ी में हीरानगर पुलिस को बड़ी सफलता मिली। जिसमें पुलिस ने चेन स्नेचिंग गिरोह का पर्दाफाश कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से करीब पन्द्रह लाख रुपये की 16 सोने की चेन बरामद की गई। एसपी आशुतोष बागरी ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया की पुलिस गिरफ्त में आए बदमाश सुनसना क्षेत्र में महिलाओं को अकेली देखकर लूट की घटना को अंजाम देते थे। आरोपियों से पूछताछ में खुलासा है की वहां लूट की रकम से नशे का शौक पूरा करने के साथ ही अपनी गर्लफेंड पर पैसा उडाते थे।