आगामी समय में होने वाले नगर निकाय और विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने तैयारियां शुरू कर दी है, जहां युवा कांग्रेस द्वारा इंदौर के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक एक में एक बूथ , पांच यूथ अभियान के तहत बीती देर शाम एक आयोजन किया गया। जहां क्षेत्रीय विधायक संजय शुक्ला की मौजूदगी में विधानसभा एक के अध्यक्ष अनुकूल अवस्थी ने अपनी ताकत दिखाते हुए युवाओं में कांग्रेस के लिए जोश भरने की कोशिश की, आयोजन में एक बूथ, पांच यूथ अभियान के पर्चे का विमोचन हुआ तो वही जिंसी क्षेत्र इसमें हुए आयोजन में युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव शादाब खान ने भी युवाओं को कांग्रेस के लिए बिना डरे कार्य करने और भाजपा सरकार की रीति नीति की जनता के सामने पोल खोलने की बात कही, आयोजन में कांग्रेस नेता निखिल वर्मा ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस के नेतृत्व में युवाओं को कांग्रेस के प्रति जागरूक करने और पार्टी को मजबूत करने के उद्देश्य से हर विधानसभा क्षेत्र में या आयोजन होगा। वही 1 बूथ , पांच यूथ अभियान के तहत आयोजन में बताया गया कि आगामी चुनाव को लेकर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के हर बूथ पर पांच यूथ याने के 5 युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता मोर्चा संभालेंगे और अपनी पार्टी को अपने बूथ को जिताएंगे। आयोजन में युवा कांग्रेस के नेता स्वप्निल कामले और मिथुन यादव सहित बड़ी संख्या में युवा जन मौजूद रहे।