,1 नवंबर मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान के आवाहन पर प्रदेश भर में आत्म निर्भर भारत की तर्ज पर आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत आज नगर निगम इंदौर एवं जिला प्रशासन द्वारा प्रातः 7 बजे गांधी हाल प्रांगण, से पालिका प्लाजा, महारानी रोड, कृष्णपुरा छत्री होते हुए राजवाड़ा तक आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश मैराथन कि आयोजित की गई, जिसमें बड़ी संख्या में नागरिकों द्वारा हिस्सा लिया गया एवं प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने का संकल्प लिया गया।
मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर गांधी हॉल से राजवाड़ा तक आयोजित मैराथन को अपर आयुक्त श्री अभय राजनगांवकर, अधीक्षण यंत्री श्री महेश शर्मा, जनसंपर्क अधिकारी श्री राजेंद्र गेरोठियां एवं अन्य द्वारा हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया। आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश मैराथन में इंदौर शहर के जागरूक नागरिकों को स्वच्छता के साथ ही इंदौर शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने का मैराथन में संदेश दिया गया एवं राजवाड़ा पर शहर को स्वच्छ बनाने हैं एवं प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने का संकल्प भी लिया गया।