कन्नड़ फिल्मों के सबसे लोकप्रिय अभिनेता स्व राजकुमार के पुत्र पुनीत राजकुमार की ह्रदय गति रूकने से दुखद रुप से परलोक वासी हो गये,आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि पुनीत राजकुमार 46 अनाथ आश्रम, 19 गौ शाला और 16 वृद्धाश्रम चलाते थे
यह प्रधानमंत्री राहत कोष में 50 लाख रुपये भी डोनेट कर चुके थे और अब बालिका शिक्षा पर काम करना चाहते थे
इन्होंने 1800 अनाथ बच्चों को भी गोद लिया हुआ था जिनकी पढ़ाई का खर्च यही उठाते थे
किसी भी खेल, सामाजिक आयोजन के लिए एक पैसा नहीं लेते थे
कौन बनेगा करोड़पति कन्नड़ में यही एंकर थे और एक बार आयोजको ने एक सवाल हिन्दू धर्म के बारे में आपत्तिजनक रखा तो शो छोड़कर कर चले गये
कई बार स्वयम गाना गाकर चैरिटी के लिए पैसा इकट्ठा कर चुके थे
और ये सब धार्मिक कार्य यह अपने मेहनत द्वारा की गई कमाई से करते थे
धर्म के प्रति ऐसा सम्मान और कि आस्था रखने वाले एक ऐसे धर्मनिष्ठ का जाना बहुत ही दुखद घटना है