इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र के कृष्णपूरी कॉलोनी में रहने वाले 28 वर्षीय युवक ने दो दिन पहले जहरीला पदार्थ खा लिया था परिजनों से अस्पताल लेकर पहुंचे थे जहां आज उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई आत्महत्या का कारण फिलहाल अज्ञात थे पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम के लिए शव को भिजवा दिया है
दरअसल मामला आजाद नगर थाना क्षेत्र के कृष्णपुरा नगर में रहने वाले 28 वर्षीय लक्ष्मण पिता भागीरथ ने अपने घर में जहरीला पदार्थ खा लिया था हालत बिगड़ने के बाद परिजन तत्काल उसे उपचार के लिए एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे 2 दिन तक चले उपचार में आखिरकार लक्ष्मण ने दम तोड़ दिया सूचना मिलने के बाद आजाद नगर पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएम रूम भिजवा दिया है वही बताया जा रहा है कि लक्ष्मण मूलतः अशोक नगर का रहने वाला था इंदौर में किराए के कमरे से रहता था वही मृत्यु के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान पर यह स्पष्ट हो पाएगा कि क्या कुछ वजह रही जिसके कारण आत्महत्या जैसा घातक कदम मृतक ने उठा लिया।