
इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ ब्लैकमेल कर रुपयो की मांग करने का मामला सामने आया है। युवती की शिकायत पर विजय नगर पुलिस ने खाचरोद के रहने वाले अमित के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश भी की जा रही है। आरोपी कुछ समय पहले तक इंदौर में ही रह रहा था।
विजय नगर थाना प्रभारी तहज़ीब काज़ी ने बताया कि युवती ने आरोपी पर ब्लैकमेल कर 5 लाख रुपये मांगने का आरोप लगाया है। युवती ने बताया है कि उसकी 2019 में सोशल मीडिया के जरिये आरोपी से दोस्ती हुई थी। उसके बाद दोनो की बातचीत होने लगी और दोनो मिलने लगे। तभी आरोपी ने युवती का आपत्तिजनक हालत में वीडियो बना लिया और फिर वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा है और कहता है कि 5 लाख रुपये नही दिए तो वीडियो को वायरल कर देगा जिससे परेशान होकर युवती ने पुलिस ने शिकायत दर्ज करवाई है। आरोपी पर केस दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश की जा रही है।