खमरिया थाना क्षेत्र वेस्टलैंड में 10 अकटुबर को संत रामपाल की पुस्तकों का प्रचार कर रहे गरीब परिवार के 4 युवकों ,महिलाये व उनके साथ 2 बच्चो के साथ हुई मारपीट की घटना को लेकर थाने में मारपीट करने वालो के विरुद्ध थाने में कार्यवाही न होने के चलते पीड़ित लोगों ने एसपी कार्यलय आकर न्याय की मांग कर दोषियों पर कार्यवाही की गुहार लगाई है।
जहा पीड़ित ने बताया कि 10 अकटुबर को सुबह 9 बजे के करीब कुछ महिलाएं व हम 4 लोग संत रामपाल महाराज की पुस्तक का प्रचार कर रहे थे,,तभी मौके पर कुछ लोग आए और उन्हें पुस्तक देखी और कहा कि पुस्तक में हिन्दू देवी देवताओं के लिए अपशब्द लिखे है ,,लेकिन उन पुस्तको में ऐसा कुछ नही लिखा था बावजूद इसके उनलोगों द्वारा सभी की बेरहमी से पिटाई की गई वही एक संघठन की प्रांतीय उपाध्यक्ष प्रीति धंधरिया व उनके 15 से 20 साथी वाह आये उनके द्वारा भी सभी से मारपीट की गई,,और मोबाइल व जेब मे रखे रुपये छीन लिए गए,वही जब थाने में रिपोर्ट लिखवाने गए तो वहाँ रिपोर्ट नही लिखी गयी।
इस सम्बंध में dsp तुसार सिंह ने कहा कि खमरिया से आये लोगो ने एक ज्ञापन दिया है जिसमे मारपीट की बात कही गयी है,,पूरे मामले को जांच में लिया गया है,जांच उपरांत कार्यवाही की जाएगी