इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । युवक ने फांसी क्यो लगाई फिलहाल इसकी वजह साफ नही हो सकी है । मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्जकर जांच शुरूकर दी है ।
वीओ- घटना लसूड़िया थाना क्षेत्र के एमआर 11 की है । यह महाराणा ढाबे के सामने एक युवक ने पेड़ से लटक कर फांसी लगा ली । घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर लसूड़िया पुलिस पहुँची ओर शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भिजवाया । मृतक कौन है और क्यो आत्महत्या की है इसकी वजह साफ नही हो सकी है । पुलिस को मृतक के पास से एक सुसाइट नोट भी मिला है