इंदौर में खाद्य विभाग की टीम द्वारा त्यौहारी सीजन के चलते मिलावटों के खिलाफ कार्यवाई जारी है । बुधवार शाम भी टीम ने भंवरकुआं क्षेत्र से बड़ी मात्रा में घी जब्त किया है । जिन्हें दूसरे नामो से तैयार कर बेचने की तैयारी थी ।
त्यौहारी सीजन आते ही खाद्य विभाग की टीम का अमला भी लगातार सक्रिय है । टीम द्वारा सूचना मिलने पर भंवरकुआं के समीप शिव दूध डेरी पर छापा मारकर बड़ी मात्रा में घी जब्त किया है । ये दूसरे ब्रांड के नाम से तैयार किया जा रहा है जो नकली ओर मिलावटी होने की आशंका है