मध्यप्रदेश शासन ने इंदौर में स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए प्रकाश चंद्र सेठी शासकीय अस्पताल में सिटी स्केन मशीन की स्थापना की है जो बहुत ही कम दाम पर सभी जांच करेगी। जिसका लोकार्पण गुरुवार को किया गया
मध्यप्रदेश शासन द्वारा आम जनता के स्वास्थ्य को मद्देनजर रखते हुए चिकित्सा के क्षेत्र में कई नए आयाम स्थापित किए जा रहे हैं इसी कड़ी में गुरुवार को इंदौर के पीसी सेठी अस्पताल में नई सिटी स्केन मशीन का शुभारंभ किया गया इस मौके पर इंदौर सांसद शंकर लालवानी कलेक्टर मनीष सिंह और भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने फीता काटकर m.r.i. कक्ष का शुभारंभ किया शुभारंभ के पश्चात शंकर लालवानी द्वारा मशीन का विधिवत पूजन कर मशीन का उद्घाटन किया गया दरअसल यह मशीन पीपीपी मॉडल के तहत एक निजी कंपनी के साथ कॉल ऑपरेशन के तौर पर शुरू की गई है जिसमें बाजार में होने वाली सिटी स्केन जिसका मूल्य 3000 के आसपास होता है उसके मुकाबले सरकारी अस्पताल में मात्र साडे ₹700 में एम आर आई की सुविधा प्रदान की जाएगी इस बारे में जानकारी देते हुए इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं में प्रगति करते हुए पीपीपी मॉडल के तहत एक निजी कंपनी के साथ यह मशीन पीसीसी अस्पताल में स्थापित की गई है जहां बहुत ही कम कीमत पर लोगों को सिटी स्केन की सुविधा मिल सकेगी