आधुनिक होते भारत में आज भी पुष्प नक्षत्र पर बही खाते खरीदने का एक अलग ही महत्व माना जाता है पुष्प नक्षत्र पर व्यापारियों द्वारा बही खाते की पूजा अर्चना कर बही खातों को सर पर रख कर अपने प्रतिष्ठान पर ले जाया जाता है दरअसल दीपावली पर्व पर व्यापारियों द्वारा बहीखाता की लक्ष्मी पूजन के साथ पूजा अर्चना की जाती है ऐसी मान्यता है कि दीपावली पर्व पर माता लक्ष्मी पूजन , दीपदान विघ्नहर्ता गणेश पूजन ,कुबेर पूजन के साथ-साथ बही खाते की भी पूजा अर्चना की जाती है जिससे व्यापार-व्यवसाय में आने वाले विघ्न व दरिदगी दूर होती है भले ही आधुनिक भारत में व्यापार-व्यवसाय में कंप्यूटर का एक अलग ही महत्व है लेकिन आज भी व्यापारी पुष्पनक्षत्र पर बही खातों की पूजा अर्चना कर उन्हें सर पर रखकर अपने प्रतिष्ठानो पर ले जाते है