इंदौर तेजाजी नगर पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा संचालित करने वाले चार आरोपी को किया गिरफ्तार पकड़े गए आरोपियों से हजारों रुपये नगर लाखो रुपये का लेन देन औऱ अन्य उपकरण बरामद किए है
दरअसल मामला तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के भवन नगर में मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक मकान में कुछ सटोरियों द्वारा ऑनलाइन सट्टा संचालित किया जा रहा है। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के द्वारा बताये गये स्थान पर जाकर दबिश दी जाकर आरोपियान 1. रुपसिंह उर्फ रुपा पिता उमराव सिंर उम्र 40 निवासी कैलोद करताल इंदौर , 2. सुभाष जाटव पिता मुकेश जाटव उम्र 35 साल निवासी निहालपुर मुंडी थाना राजेन्द्रनगर , 3. गजेन्द्र मकवाना पिता मोहनलाल मकवाना उम्र 40 साल निवासी 239 हरिओम नगर थाना चंदननगर इंदौर एवं 4. सिध्दार्थ शर्मा पिता बृजकिशोर शर्मा उम्र 30 साल निवासी सुरजगंज एमजीएम कालेज के पास इटारसी जिला होशंगाबाद को गिरफ्तार किया गया। तथा उनके कब्जे से 42400 रुपये नगदी , 04 मोबाईल फोन तथा 04 मोटरसाईकल , एक बैग जप्त कुल कीमती करीबन 3,00,000 रुपये, एक हिसाब की डायरी जिसमे लाखो रूपये के लेनदेन का हिसाब है बरामद किये गये है।