इंदौर के महू छावनी क्षेत्र 24 सितंबर को कोरोना के 32 पॉजिटिव मरीज मिले थे जिसकी आरटी पीसीआर जांच के बाद सैंपल भेजे गए थे जिसकी रिपोर्ट लंबे समय बाद स्वास्थ्य विभाग को मिली है आपको बता दें जिसमें 2 डेल्टा के नए वेरिएंट मिले हैं ए वाई डॉट 4 नाम के इस वेरिएंट को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी डॉ बीएस सेतिया ने बताया कि फिलहाल इससे घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि जितने भी कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों को कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लगाए जा चुके हैं ।
दरअसल एक साथ 32 पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद. महू छावनी क्षेत्र में हड़कंप मच गया था। आपको बता दें महू आर्मी वॉर कॉलेज के 30 सैनिक पुणे से ट्रेनिंग लेकर महू लौटे थे.,,, जिसके बाद इन सभी जवानों को तुरंत क्वारंटीन किया गया था. उस वक्त ट्रेनिंग करने 115 सैन्य अधिकारी गए थे. लौटने के बाद सभी जवानों की आरटी पीसीआर जांच में 23 सैनिक और छह डायरेक्टिंग ऑफिसर सहित 30 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इन कोरोना संक्रमितों में कई ए-सिम्पटोमैटिक भी थे. आपको बता दें की इसमे कुछ जवानों को कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज भी लगाए जा चुके थे बावजूद इसके पॉजिटिव हो गए. लंबे दिनों बाद इन सभी जवानों की जांच रिपोर्ट आई है जिसमें कोरोना के 7 लोगो को नए डेल्टा वेरिएंट मिले हैं,जिसमे तीन केस महू छावनी केंट के है,ओर तीन इंदौर के मिले ओर एक धार जिले का है जिसकी जानकारी एनसीडीसी याने नेशनल सेंटर ऑफ डिजास्टर कंट्रोल पुष्टि की।स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल इस नए वेरिएंट मरीज को कितना नुकसान पहुंचा सकता है फिलहाल कुछ कहा नहीं जा सकता। गौरतलब है कि ay.4 का नया वेरिएंट सबसे पहले महाराष्ट्र के मरीजों में पाया गया था। हालांकि मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीएस सेतिया ने बताया कि फिलहाल इस नए वैरीअंट से किसी तरह का खतरा नहीं है क्योंकि इन सभी संक्रमित मरीजो को कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लगाए जा चुके हैं।