इंदौर से खंडवा सड़क मार्ग पर सड़को की खराब स्थिति और हर जगह गड्ढों की स्थिति देख कांग्रेस मैदान में उतरी है। कांग्रेस ने इन्दौर से खंडवा सड़क मार्ग पर जनता की सुविधा के लिए चार्टर्ड हार्स परिवहन यात्री सेवा म.प्र.एंव राज्य परिवहन बैलगाड़ी यात्री सेवा म.प्र. का परमिट की मांग से मुख्यमंत्री की है। वही कांग्रेस ने चार्टर्ड हार्स का नाम भाजपा अध्यक्ष वी.डी. शर्मा के नाम “सीएम इन वेटिंग एक्सप्रेस “ रखने के साथ ही राज्य परिवहन बैलगाड़ी का नाम “घोषणावीर एक्सप्रेस के नाम पर रखने की बात कही है। साथ ही कांग्रेस के नेता ने घोषणा करी की अगर वी.डी. शर्मा और मुख्यमंत्री शिवराज इंदौर से खंडवा अगर कार से जाते है तो उन्हें एक लाख रुपए का इनाम कांग्रेस द्वारा दिया जायेगा।
वही कांग्रेस का कहना है की चार्टर्ड हार्स और राज्य परिवहन बैलगाड़ी के चलने से पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों से भी आम जनता को राहत मिलेगी। इससे सड़क और पेट्रोल-डीजल की जरूरत नहीं होगी। वही कांग्रेस ने 200 गाड़ी चार्टर्ड हार्स यात्री सेवा और राज्य परिवहन बैलगाड़ी के परमिट की मांग कांग्रेस ने मुख्यमंत्री से की है।
वही म.प्र.कॉंग्रेस कमेटी के प्रदेशसचिव राकेश सिंह यादव का कहना है की इन्दौर से खंडवा मार्ग की दुर्दशा शिवराज सरकार के मंत्रियों एंव नौकरशाहों द्वारा करने के बाद अब म.प्र. आत्मनिर्भर प्रदेश बनने की तरफ़ रेंग रहा हैं। यादव ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को आवेदन दिया हैं की इन्दौर से खंडवा सड़क मार्ग पर चार्टर्ड हार्स यात्री सेवा म.प्र.एंव राज्य परिवहन बैलगाड़ी यात्री सेवा हेतु कुल दो सौ लोकसेवा परमिट आरटीओ से जारी कराये जाये।इन्दौर से खंडवा सड़क मार्ग पर यात्री सेवा का परमिट जारी करते रजिस्ट्रेशन नम्बर भी प्रदान किया जाये।