मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में प्रकाश झा की वेब सीरीज आश्रम-3 की शूटिंग के विरोध को लेकर स्थानीय बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर आक्रामक हो गई हैं। सोमवार को उन्होंने सीधे कह दिया कि भारत में रहकर सनातन धर्म के साथ खिलवाड़ नहीं चलेगा। उन्होंने कहा कि साधु-संत फिल्में नहीं देखते, लेकिन अब इसके लिए अलग से विभाग बनाया जाएगा। अब कोई भी फिल्म बनने से पहले यह विभाग उसकी स्क्रिप्ट पढ़ेगा, उसके बाद ही फिल्म बनाने की अनुमति दी जाएगी।
साध्वी प्रज्ञा ने कहा है कि वे इस बारे में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी चिट्ठी लिखेंगी। वे सीएम से पूछेंगी कि फिल्म की शूटिंग की अनुमति कैसे दी गई। क्या इसके पहले इसकी स्क्रिप्ट पढ़ी गई थी।
फिल्म पर मचे बवाल से गुस्साई सांसद ने चेतावनी देते हुए कहा हिंदू सनातन धर्म की व्यवस्थाओं और धर्म को बदनाम करने की इस तरह की कोशिशों की अनुमति नहीं दी जाएगी। यदि ऐसा हुआ तो वे उसके खिलाफ अपना विरोध व्यक्त करेंगी। ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की धमकी भी उन्होंने दी।