इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने लॉजिस्टिक्स स्किल काउंसिल यानि एलएससी के साथ एमओयू साइन किया है। इसके तहत एक तरफ जहां एमएस, बीई, बीटेक स्तर पर दोनों संस्थान मिलकर कोर्स संचालित करेंगे वहीं दूसरी ओर लॉजिस्टिक सेंटर भी विकसित किया जाएगा।
दरअसल, इंदौर और आसपास का क्षेत्र लॉजिस्टिक्स हब के रूप में विकसित हो रहा है और ऐसे में यहाँ युवाओं के लिए रोजगार पर्याप्त अवसर बनेंगे.. इसे देखते हुए डीएवीवी और कौशल विकास से जुड़े 80 के बीच एमओयू साइन हुआ है इसके तहत डीएवीवी में लॉजिस्टिक क्षेत्र में रुचि रखने वाले एमएस, बीई, बीटेक के छात्र छात्राओं के लिए तीन और 6 महीने की अवधि वाले डिप्लोमा, डिग्री कोर्स शुरू किए जाएंगे। इसके अलावा लॉजिस्टिक सेंटर भी डेवलप किया जाएगा। कुलपति डॉ. रेणु जैन, एलएससी के एजुकेशन इनीशिएटिव हेड प्रो. एस गणेशन और अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में एमओयू साइन किए गए। बहरहाल इसे डीएवीवी की बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है क्योंकि यह पूरे देश में अपनी तरह का पहला एमओयू है। डीएवीवी में स्किल इंडिया और मेड इन इंडिया कंसेप्ट लागू होने के बाद रोजगार उन्मुख कई प्रोफेशनल कोर्सेस शुरू किए गए हैं ताकि कोर्स करने के बाद युवाओं को सीधे रोजगार मिल सके।