युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाकर दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने शिकायत पर प्राइवेट कंपनी में युवती के साथ काम करने वाले युवक को प्रकरण दर्ज किया है। जहाँ आरोपी की तलाश की जा रही है ।
दरअसल मामला तिलक नगर थाना क्षेत्र का है जहां पीड़ित युवती ने शिकायत दर्ज कराई थी निजी प्राइवेट कंपनी में साथ में काम करने वाले युवक विकास धनगर ने युवती से पहले दोस्ती की और फिर शादी का आश्वासन दिया युवक अपने एक दोस्त के घर ले जाकर युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा जब युवती ने शादी के लिए विकास से कहाँ तो उसने इंकार कर दिया औऱ विकास युवती को पुलिस में जाने पर माता-पिता को बताने और शहर में बदनाम करने की धमकी देने लगा जिसकी शिकायत पीड़िता ने पुलिस को कि जहां पुलिस ने दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं मैं प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।