महिला थाना पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर पति सॉफ्टवेयर इंजीनियर द्वारा ₹30 लाख रुपये दहेज मांगने के लिए प्रताड़ित करने वाले मामले में पुलिस ने सास ससुर सहित पति के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है
दरअसल महिला थाना पुलिस ने विष्णुपुरी में रहने वाली एक महिला की शिकायत पर सॉफ्टवेयर इंजीनियर पति और सास-ससुर के विरुद्ध दहेज प्रताड़ना मामले में प्रकरण पंजीबद्ध किया है वर्ष 2016 में भावेश भावसार से महिला का विवाह हुआ था उस दिन से सास-ससुर और पति द्वारा लगातार उसे प्रताड़ित किया जा रहा था जहां 30 लाख रुपए दहेज की मांग की जा रही थी जहां पीड़ित महिला के परिवार वालों ने अपनी बेटी की खुशी के लिए कई बार मेहनत भी पति और सास-ससुर से की लेकिन इसके बावजूद आए दिन महिला को प्रताड़ित किया जा रहा था पति मूलता अहमदाबाद का रहने वाला है पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।