तेजाजी नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गोदाम से फटाका चोरी करने वाले चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
तेजाजीनगर थाना पर आकर फरियादी फटाखा कारोबारी जय प्रकाश सुख्यानी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी, कि कोई अज्ञात बदमाश ग्राम मोरोद में स्थित पटाखे के गौदाम से चकरी , अनार , फुलझडी , फैसी पटाखे , राकेट , स्काई शट , बिसलिंग चकरी के कार्टून चुरा कर ले गया है । फरियादी की रिपोर्ट पर थाना तेजाजीनगर ने अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया । फरियादी की रिपोर्ट प्राप्त होने पर तत्काल एक टीम गठित कर पतारसी में लगाया गया । इसी क्रम में पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कंचन ढाबे के पास खंडवा रोड पर एक संग्दिध व्यक्ति एक प्लास्टीक की थैली में फटाखे लिये खडा है तथा जो पटाखों को बेचने की फिराक में है । पुलिस टीम द्वारा तत्काल मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुंच कर संदेही के पकडा । जिसने अपना नाम छोटेलाल सिकरवार बताया । संदेही से सघन पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने 3 साथियों के साथ मिलकर पटाखा गोदाम से चोरी करना कबूल किया गया । जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी छोटेलाल तथा उसके अन्य साथी रवि उर्फ रविन्द्र, कमल तथा आकाश बर्डे को गिरफ्तार किया। आरोपीगणों के कब्जे से कुल 14 पटाखों के बडे कार्टुन कुल कीमती 5,00,000 रुपये बरामद किये गये है । पकड़ाए आरोपियों से अन्य स्थानों पर की गई चोरियों के संबंध में पूछताछ जारी है