इंदौर के भंवरकुआ थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक युवती की शिकायत पर आबकारी अधिकारी ओर उसके पुलिसकर्मी अफसर रिटायर्ड पिता सहित तीन लोगो पर दहेज प्रताड़ना के मामले में केस दर्ज किया था। इस मामले में अब जांच के बाद नया मोड़ आ गया है। जिसमें युवती द्वारा पेश किए जाने वाले शादी के दस्तावेज फर्जी निकले मामले में पुलिस ने उसी के खिलाफ के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। अब पुलिस उस युवती की तलाश कर रही हे.
दरअसल नेमावर रोड निवासी फरहत नाजनीन ने पुलिस शिकायत की थी कि वह और आबकारी अधिकारी विनय रंगशाही साथ में पढ़ते थे। इसी दौरान दोनों के बीच दोस्ती हो गई। ये दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई। बाद में उन्होंने शादी कर ली। फरहत की भी स्वास्थ्य विभाग में नौकरी है। फरहत ने बताया, शादी के बाद से ही विनय ने दहेज के लिए परेशान करना शुरू कर दिया। विनय के पिता अशोक रंगशाही जो रिटायर्ड सीएसपी रहे है। और उनकी पत्नी भी फरहत को परेशान करती थी। जिसमें भंवरकुआं पुलिस ने तीनो पर दहेज़ प्रताड़ना व् अन्य धाराओं में केस दर्ज किया था…. फरहत ने विवाह के प्रमाण स्वरूप थाना भंवरकुआ मे विवाह तथा निकाह के सम्बंध में दो दस्तावेज प्रस्तुत किये गए थे । जब पुलिस ने शादी के दस्तावेज जांच की तो ये फर्जी निकले है । इसमें फरहत के खिलाफ ही फर्जी कागज तैयार करने सहित धारा 420, 467 ,468 ,471 विभिन्न धाराओं ने मामला दर्ज किया है । अधिकारियों के मुताबिक इस मामले में कोर्ट के माध्यम से फरहत द्वारा दर्ज कराए प्रकरण का खात्मा करवाया जाएगा ओर मामले में फरहत को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा जाएगा।