इंदौर के विजय नगर थाना पुलिस ने चाकूबाजी की सूचना सोशल मीडिया पर गलत प्रसारित करने के मामले में केस दर्ज किया है। थाना प्रभारी के अनुसार उक्त मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
विजय नगर थाना प्रभारी तहजीब काजी के अनुसार किसी अज्ञात व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी फैलाई थी कि सी 21 मॉल में सीरियल चाकूबाजी की घटना हुई है। जो पूरी तरह से गलत थी उक्त मामले में विजय नगर थाना पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 188 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।