इन्दौर के छोटी ग्वालटोली थानां क्षेत्र में दिल्ली के व्यापारि का बैग ऑटो में छूट जाने की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए व्यापारी का बैग 1 घंटे में वापस कराया गया….
वैसे तो इन्दौर पुलिस अपने कारनामो के लिए पूरे प्रदेश में जानी जाती है लेकिन कल पुलिस का एक ओर मानवीय चेहरा सामने आया जब पुलिस ने एक व्यापारी का घुमा हुवा बेग एक घंटे में ढूंढकर व्यापारी को दिया दरअसल इंदौर में दिल्ली से आए सुरेश नामक आटोमोबाइल व्यापारी का बैग ऑटो में छूट गया था जिसके बाद ऑनलाइन के माध्यम से जिस ऑटो को उन्होंने बुक करा था उस ऑटो चालक को काफी फोन किया तो वह उन्हें अलग अलग स्थान पर बुला रहा था जिस पर से व्यापारी द्वारा पुलिस से सम्पर्क किया गया तो छोटी ग्वालटोली थाना प्रभारी ने पूरी टीम के साथ करीब 1 घंटे के अंदर ही व्यापारी को ऑटो चालक से बैग दिलाने में सहायता की बैग में ₹200000 की नगद राशि सहित लैपटॉप और जरूरी कागजात रखे हुए थे बैग मिलने के बाद दिल्ली के व्यापारी ने छोटी ग्वालटोली थाना प्रभारी को धन्यवाद देते हुए इंदौर पुलिस की सराहना की है।