शहर के व्यस्ततम इलाकों में वाहन चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस द्वारा सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था इसी दौरान पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले एक आरोपी को अपनी गिरफ्त में लिया है जिससे पूछताछ में दो मोटरसाइकिल बरामद की है आरोपी की पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई थी
दरअसल मामला सेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्र के सियागंज मार्केट स्थित आए दिन वाहन चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही थी इस पर पुलिस ने अपने सिविल ड्रेस में कई पुलिसकर्मियों को तैनात रखा था वही सीसीटीवी फुटेज ऊपर भी निगरानी की जा रही थी पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले एक आरोपी फरहद हुसैन को अपनी गिरफ्त में लिया है आरोपी से दो मोटरसाइकिल वाहन बरामद किए हैं आरोपी पर पूर्व में भी शराब बेचने और वाहन चोरी के मामले दर्ज है नशे के लिए वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देता था पुलिस फिलहाल आरोपी से आने और भी वाहन चोरी के मामले में पूछताछ कर रही है।