बाणगंगा थाना क्षेत्र में दो बदमाशों ने पेट्रोल डालकर एक मकान के दरवाजे में आग लगा दी। हालांकि परिजनों द्वारा शौर मचाने पर आसपास के लोगों ने आग पर काबू पा लिया। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामला दर्जकर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरु की।
इंदौर के बाणगंगा थाना प्रभारी राजेंद्र सोनी ने बताया कि घटना दशहरे की रात की है। बाणगंगा के गोविंद नगर कॉलोनी में रहने वाले जसवंत सिंह सोलंकी के घर में आगजनी की घटना हुई थी। इस घटना में दरवाजे, खिड़की जल गए थे, परिवार ने जब शोर मचाया, तो आसपास के लोगों की मदद से आग बुझ पाई थी। इस मामले में पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई। जब आसपास के CCTV कैमरे तलाशे गए तो दो युवक घर के पास आते-जाते और वारदात को अंजाम देते हुए दिखाई दिए। इसके बाद पुलिस अब आरोपियों की तलाश में जुटी है। पुलिस के अनुसार फरियादी जसवंत के परिवार में पति, पत्नी बच्चों सहित पांच लोग रहते हैं। उन्होंने किसी तरह की दुश्मनी की बात से इनकार किया है।
इलाके में नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है। संभवत उन्होंने ही वारदात को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।