छाती पर डेढ़ साल की बेटी को लेकर ड्यूटी कर रही मध्य प्रदेश की महिला पुलिस डीएसपी मोनिका सिंह की खूब हो रही है प्रशंसा।
डीएसपी मोनिका सिंह दो दिन से सीएम शिवराज सिंह चौहान के दौरे में स्पेशल ड्यूटी पर तैनात हैं।
उनकी ड्यूटी हेलीपैड पर थी। मोनिका बेटी को लेकर ड्यूटी पर पहुंचीं थी।
घर पर बेटी को संभालने के लिए कोई नहीं था, इसलिए वे अपने साथ लेकर आई थीं बेटी को।
सीएम के काफिले के आने की सूचना मिली तो उन्होंने बेटी मायसा को छाती पर बांध लिया।
सीएम जब हेलिकॉप्टर में सवार होने जा रहे थे, तब उनकी नजर मोनिका पर पड़ी। उन्होंने मोनिका को अपने पास बुलाया।
सीएम ने मायसा को दुलारा और मोनिका के इस काम की सराहना की।
शिवराज जोबट विधानसभा में चुनावी सभा को संबोधित करने आए थे।
डीएसपी मोनिका ने बताया कि सीएम सर ने पहले बच्ची के बारे में पूछा, फिर उन्होंने उसे गोद में लेने की कोशिश की।
मेरे साथ मौजूद कर्मचारी ने बेल्ट हटाया तो बच्ची रोने लगी। इस पर मुख्यमंत्री ने बच्ची को गोद में नहीं लिया। सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया। साथ ही ड्यूटी के साथ मां का फर्ज निभाने पर मेरी प्रशंसा की- डीएसपी मोनिका