विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल इंदौर विभाग के विभाग मंत्री रवि कसेरा व बजरंग दल विभाग सयोजक तन्नू शर्मा ने बताया कि बंग्लादेश में हिन्दुओं पर जिहादियों के हमले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। हिन्दू धर्मस्थलों, पूजा पांडालों को तहस नहस करने के पश्चात हिन्दू परिवारों पर लगातार आक्रमण हो रहे हैं। अकेले दुर्गापूजा के दौरान बांग्लादेश के 22 से ज्यादा जिलों से हिंसा की घटनाएं घट चुकी हैं। बांग्लादेश में हिंदुओं के 150 से ज्यादा दुर्गा पूजा पंडाल और इस्कॉन मंदिर को आग के हवाले कर दिया गया। देवी-देवताओं की मूर्तियां तोड़ दीं। हिंदुओं को मारा-पीटा गया।माताओं बहनों की इज्जत के साथ खिलवाड़ हो रहा है। इतना सब होने के पश्चात भी बांग्लादेश की सरकार आँख बंद करके बैठी है।
इन वीभत्स काण्डों को देखकर हिन्दुओं का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। विश्व हिन्दू परिषद बांग्लादेश सरकार से मांग करती है कि हिन्दुओं पर हो रहे आक्रमणों तथा अत्याचारों को रोकने हेतु कड़े कदम उठाए तथा भारत सरकार से निवेदन करती है वह बांग्लादेश से इन घटनाओं को रोकने हेतु दबाब बनाए
आज विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल इंदौर विभाग के 5 जिला केंद्र के प्रमुख चौराहों भवर कुआ चौराहे, मालवा मिल चौराहा, बंगाली चौराहा , बड़े गणपति चौराहे, सावेर ओर महू के प्रमुख चौराहों पर आतंकवाद का पुतला दहन कर adm , व sdm को राष्ट्रपति के नाम को ज्ञापन सौंपा